इस पत्रिका का प्रकाशन पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम से युगवन्दनीय धर्मसम्राट् युग चेतना पुरुष सद्गुरुदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के निर्देशानुसार किया जा रहा है।
यह पत्रिका धार्मिक, सांस्कृतिक एवं मानवीय मूल्यों से ओतप्रोत है। यह पाठकों को सामाजिक आडम्बरों से तथा धार्मिक एवं आध्यात्मिक भटकावों से बचाती है और अनीति-अन्याय-अधर्म के विरुद्ध उठ खड़े होने के लिए प्रेरित करती है। इसके अतिरिक्त, यह परम पूज्य सद्गुरुदेव जी महाराज के आध्यात्मिक चिन्तनों को समाज तक पहुंचाती है तथा पूर्ण नशामुक्त, मांसाहारमुक्त एवं चरित्रवान् समाज के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
यह विश्व की एकमात्र ऐसी आध्यात्मिक एवं समसामयिक मासिक पत्रिका है, जो कुण्डलिनी शक्ति के जागरण एवं धर्म-अध्यात्म के गूढ़ रहस्यों को खोलने में पूर्ण सक्षम है। इसलिए, इसका प्रत्येक अंक संग्रहणीय है।