सिद्धाश्रम पत्रिका- सदस्यता विवरण
आत्मीय बन्धु,
यदि आप त्रिशक्ति प्रोडक्ट्स प्रा.लि. के द्वारा प्रकाशित पूर्ण आध्यात्मिक एवं समसामयिक मासिक ‘सिद्धाश्रम पत्रिका’ के सदस्य बनना चाहते हैं, तो सम्बन्धित विवरण प्रस्तुत है-
पत्रिका की सदस्यता-
वार्षिक सदस्यता शुल्क- 360.00 रुपये
दसवर्षीय सदस्यता शुल्क- 3400.00 रुपये
बीसवर्षीय सदस्यता शुल्क- 6700.00 रुपये
(उपर्युक्त सदस्यता राशि जमा करने पर पत्रिकाएं साधारण डाक द्वारा प्राप्त की जा सकेंगी, कोरियर या रजिस्टर्ड डाक द्वारा मंगाने पर अतिरिक्त शुल्क देय होगा।)
सदस्यता शुल्क निम्नांकित बैंक अकाउंट में जमा करा सकते हैं-
नाम- त्रिशक्ति प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, अकाउंट नम्बर- 34406155612
आई.एफ.एस. कोड- SBIN0006075 बैंक- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ब्रांच- ब्यौहारी
(बैंक खाते में राशि डिपाजिट करने के पश्चात निम्न मोबाईल नंबरों में से किसी एक पर अपना नाम, पूरा पता, पिनकोड, संपर्कसूत्र सहित बैंक डिपाजिट की डिटेल्स अवश्य नोट करायें- 9111347734, 7241173130)
सदस्यता शुल्क राशि नगद या मनीऑर्डर द्वारा भी जमा कराया जा सकता है। मनीऑर्डर को सिद्धाश्रम पत्रिका, त्रिशक्ति प्रोडक्ट्स प्रा. लि., पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम, पो.- मऊ, तहसील- ब्यौहारी, जिला- शहडोल (म.प्र.) – 484774 के पते पर भेजा जाना चाहिए।
सदस्य अपना नाम और पूरा पता कृपया स्पष्ट अक्षरों में पिनकोड एवं संपर्कसूत्र के साथ अवश्य भेजें।
त्रिशक्ति प्रोडक्ट्स प्रा. लि. किसी भी डाक के विलम्ब, परिवहन क्षति या किसी भी लिपिकीय त्रुटि के लिये जिम्मेदार नहीं होगा।